कानपुर । प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी हाल ही मे प्रदेश के कुछ शहरो मे सफाई की बिगड़ती हालत पर मीडिया मे कुछ तल्ख बयान दिये थे। पर कानपुर शहर की बागडोर सम्भाले नगर निगम का सफाई विभाग पर कोई असर होता दीख नही रहा है।तसवीर तो बताती है आज शहर के कई हिस्सों मे गर डेंगू का प्रकोप बढता जा रहा है तो उसके पीछे कही न कही गन्दगी का माहौल और उसके लिए नगर निगम का सफाई विभाग दोषी है। हमारे जिला सवाददात विकास कुमार ने सर्वे के दौरान शास्त्री नगर से गुजरने वाली सीपीआई मै जमा कूडा चिल्ला चिल्ला कर न किये गये किम की पोल खोल रहा है दुनिया मे भारत देश का मैनचेस्टर कहलाने वाला अपना शहर कानपुर फिलहाल दुर्दशा का शिकार है और इन सबके चलते शहरवासी डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो चला है सवाल यह उठता है यह तशवीर कभी बदलेगी या नही जब शहर को मेट्रो जैसी सुविधा शासन द्वारा दिया जाना लगभग तय हो चला है बताते चले बीते कल भग्तो ने इसी नहर मै मजबूरी मे छट पूजा सम्पन्न की थी।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment