Translate

Monday, November 18, 2019

बाल अधिकारों, शोषण पर प्रतिबन्ध को लेकर निकाली जागरूकता रैली


कानपुर।। माती अकबरपुर कानपुर देहात में बाल अधिकारों की जागरूकता एवं बाल शोषण रोकने हेतु हस्ताक्षर अभियान 19 नवंबर कोदिनांक 18  नवंबर 2019 को विश्व बाल दिवस की पूर्व संध्या पर सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी   तत्वाधान में किदवई नगर कानपुर से प्रातः 9:00 माती अकबरपुर  तक यात्रा निकलना सुनिश्चित हुआ है यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर बाल अधिकारों एवं बच्चों की सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और यह यात्रा नौबस्ता होते हुए भौती  रनिया होते हुए  माती अकबरपुर तक  जाएगी कानपुर देहात के मुख्यालय माती स्थित विकास भवन एवं जिलाधिकारी कार्यालय के सम्मुख अलग अलग हस्ताक्षर अभियान प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक के माध्यम से बाल अधिकारों एवं बाल सुरक्षा के लिए उनकी सहभागिता एवं भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी हस्ताक्षर अभियान सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात के सहयोग से रखा गया  जो कि बाल शोषण एवं बाल मजदूर मुक्त कानपुर  देहात मैं  लोगों को जागरुक किया जाएगा और लोगों को किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित हैं।         

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: