![]() |
Add caption |
कानपुर।। कल्याणपुर स्थित राम मनोहर लोहिया टिम ने ब्लाक के कई ग्रामीण अचलो मे डेगू गठिया मलेरिया जै महामारी का रूप लेती बीमारियों का उपचार क्या करे साथ ही कैसे एहतियात एवं सुरक्षित रहा जाए को लेकर होरा कछार, गंगपुर आदि गाँव मे डोर टू डोर जाकर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति दी जानकारी महिला स्वयं सेविकाओ ने महिलाओं को शरीर मे रक्त अल्पता के लक्षणों और उससे होने वाले नुक्सान से अवगत कराया साथ ही उन से बचाव के बारे मे जानकारी दी जिसका असर ग्रामीणो एवं महिलाओ पर खासा देखने को मिला इस मौके पर ग्राम प्रधान संजय कुमार,प्राचार्या डा निर्मला सिंह,ओमप्रकाश मौर्य, मीडिया प्रभारी जयकरण कुमार,गायत्री देवी आदि मौजूद थे।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment