Translate

Wednesday, November 13, 2019

सीपीसी के मैदान में रखी 100 बीघे की करब जलकर राख हो गई

Add caption
आगरा। थाना बरहन के पंचकुइयां चौराहे के पास सीपी सिंह मैदान में रखी दो किसानों की 100 बीघा खेत की करब में आग लग गई आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई फायर बिग्रेड  गाड़ी दूसरी जगह होने के कारण मौके पर छोटी गाड़ी भेज भेज दी गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया सारी करब जल कर राख हो गई सीपी सिंह के मैदान में बरहन के गांव बास सुंदर निवासी प्रमोद पुत्र अतर सिंह की 80 बीघा बरहन निवासी राजू पुत्र चुन्नीलाल की 20 बीघा खेत की करब रखी हुई थी जिसमें देर शाम  6:00 बजे के करीब अचानक करब में से आग की लपटें उठने लगी आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड बरहन को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड  गाड़ी खंदौली में होने के कारण छोटी गाड़ी को मौके पर पहुंची।  साथी देर रात तक आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका आग की सूचना पर एसडीएम ज्योति राय तहसीलदार प्रीति जैन मौके पर पहुंचकर जायजा लिया एसडीएम ने लेखपाल को सर्वे करके आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: