Translate

Wednesday, November 20, 2019

लेखपाल संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर सभी तहसीलो में मोटर साइकिल रैली निकाली गई


आगरा।। लेखपाल संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर पूर्व निर्धारित चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में जनपद आगरा की सभी तहसीलो में मोटर साईकल रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिला पुरुष लेखपालो ने भाग लिया।मोटर साईकिल रैली द्वारा शासन व आम जनमानस को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि आज के बाद कोई भी लेखपाल सरकारी कार्य मे अपनी मोटर सायकिल या कार का प्रयोग नही करेगा क्योकि सरकार हमे आज भी साइकिल के लिए नियत यात्रा भत्ता के रूप में 3 रुपये 33 पैसे प्रतिदिन देती है इस लिए उसी का प्रयोग करते हुए हम शासकीय कार्य संपादित करेंगे।आज के बाद सभी लेखपाल प्रथम व तृतीय मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान के दिन ही साईकिल अथवा सार्वजनिक वाहन से तहसील मुख्यालय तथा प्रथम व तृतीय शनिवार को थाना समाधान दिवस पर उपस्थित होंगे।शेष दिनों में क्षेत्र में रहकर कार्य संपादित करेंगे।शासन अथवा परिषद से जो भी प्रार्थना पत्र आएंगे उन्हें रा0 नि0 चेन मैन के माध्यम से क्षेत्र में पहुंचायेगे। इसी के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार हमे जो स्मार्ट फोन दी है वह व्हाट्सऐप सपोर्ट नही करता है अतः हम शासकीय आदेश निर्देश के लिए अलग से अपने पैसे से फोन खरीदकर व्हाट्सऐप  पर आदेश का पालन नही कर पाएंगे इस लिए तहसील आफिसियल ग्रुप से सभी लेखपाल बाहर हो गए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: