Translate

Sunday, November 24, 2019

राइस मिल से निकलने वाले धुएँ से आसपास के लोगों को हो रही परेशानी, प्रदूषण अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग


बंडा,शाहजहांपुर।। गुरुद्वारा मझरिया घाट निवासी सुखविंदर सिंह, हरपाल सिंह, अंग्रेज सिंह,अमरीक सिंह भजन सिंह ,हरजीत सिंह, हरपाल सिंह ,परमजीत कौर, समेत डेढ़ दर्जन लोगों ने प्रदूषण अधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि उनके यहां पर गुरुद्वारा व मंदिर भी है । जहां पर हर समय भक्तगण पूजा अर्चना के लिए आते जाते रहते हैं । कुछ दिन पूर्व ही वहीं पर एक व्यापारी ने राइस मिल लगाया था जो लापरवाही से मिल का संचालन कर रहा है । मिल से भारी मात्रा में धुआं व उसकी राख निकल कर गुरुद्वारा, मंदिर व आसपास के लोगों के घरों में गिर रहा है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है । जब लोगों ने मिल मालिक से धूल और धुएँ को लेकर विरोध किया तो मिल मालिक गाली गलौज करते हुये मारपीट पर उतारू हो गया । पीड़ित लोगों ने प्रदूषण अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

No comments: