Add caption |
कानपुर। चाइल्डलाइन से दोस्ती के प्रोग्राम के अंतर्गत चिल्ड्रन टूर का आयोजन रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा किया गया टूर के अंतर्गत सुभाष चिल्ड्रन होम के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को कानपुर प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) घुमाने का प्रोग्राम किया गया एवं इस मौके पर प्राणी उद्यान के निदेशक ने बच्चों को निशुल्क प्रवेश का निर्देश दिया और *उप निदेशक एके सिंह* ने बच्चों को प्राणी उद्यान मैं बच्चों ने शेर चीता भात भात प्रकार के पक्षियों घड़ियाल जेब्रा भालू आदि विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों को देखा और उनके बारे में जाना इस मौके साथी *उपनिदेशक प्राणी उद्यान के ए के सिंह* के द्वारा बताया गया कि हर एक पक्षी का अपना महत्व है और हमें उनका ध्यान रखना चाहिए और जिस तरह से अपने घरों को हम साफ सुथरा रखते हैं उस तरह से हम जानवरों एवं पक्षियों का भी ध्यान देना चाहिए प्लास्टिक का प्रयोग ना करें कूड़े-कचरे इधर उधर ना फेंके केवल डस्टबिन में डालें जिससे उनकी सुरक्षा हो सके पर निदेशक रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के कमल कांत तिवारी ने बताया की रेलवे लाइन द्वारा चार लाइन से दोस्ती का सप्ताह चलाया जा रहा है इस मौके पर 7 दिनों तक विभिन्न कई प्रोग्राम किए गए हैं जो कि बच्चों को जागरूक करने एवं बच्चों के मनोरंजन का भरपूर ध्यान रखा गया है और अभी निरंतर या सप्ताह के अंतर्गत जो भी कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं वे चलाए जाएंगे और लोगों से अपील की कि चाइल्ड लाइन 1098 को लोगों तक जागरूक करने के लिए लोगों को बताया कभी भी कोई आपको ऐसा बच्चा या किस तरह से भटका हुआ अनाथ बेसहारा मिलता है तो उसके लिए आप तुरंत 1098 पर कॉल करके उस बच्चे की मदद कर सकते हैं इस मौके पर रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा कार्यक्रम संयोजक प्रदीप पाठक उमाशंकर काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य गौरव सचान रीता सचान दिनेश सिंह अमित तिवारी एवं सुभाष चिल्ड्रन ओ होम के लगभग 10 बच्चे एवं रेलवे स्टेशन के 10 बच्चे मौजूद रहे
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment