Translate

Friday, November 22, 2019

वन विभाग व पुलिस ने की संयुक्त रूप से की कार्यवाही

सेंचुरी ऐरिया मे चल रहा ट्रैक्टर पकडा
टीलो को काटकर किया जा रहा था समतल

पिनाहट,आगरा।। थाना पिनाहट के गांव क्योरी स्थित चंबल नदी के बी ड मे सेंचुरी ऐरिया मे अवैद्य रूप से चल रहै एई ट्रैक्टर को पुलिस व वन विभाग ने पकड लिया। वन विभाग के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी कि क्योरी के बीहड मे एक ट्रैक्टर सूप लगाकर टीलो को समतल कर उपजाए भूमि बना रहा है।व सेंचुरी ऐरिया मे अवैद्य कब्जा किया जा रहा है।जिसपर पुलिस व वन विभाग ने टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे छापा मारा तो ट्रैक्टर को चलता हुआ पाया वही टीम को देख चालक बीहड़ मे भाग गया वही वन विभाग ने कमलेश निवासी उटसाना व ट्रैक्टर स्वामी रविन्द्र के नाम वन्य,अधिनियम की धाराओं मे कार्रवाही कर थाने मे तहरीर,दी है।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: