Translate

Thursday, November 7, 2019

शादी का झांसा देकर युवक युक्ति से तीन साल से यौन शोषण करता रहा पीड़िता ने थाने में दी तहरीर

Add caption
कानपुर । बिठूर थाने में युवती ने युवक द्वारा 3 वर्षों से लगातार उसके साथ हो रहे शोषण के खिलाफ तहरीर दी है। युवती ने युवक पर आरोप लगाया है कि वह शादी का झांसा देकर उसके साथ 3 वर्षों से शोषण कर रहा था l बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना गोपाल बिहार नई बस्ती की रहने वाली काल्पनिक नाम रेखा ने अपने बहन के देवर सानू सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय करण सिंह निवासी सखरेज थाना शिवराजपुर पर आरोप लगाया है कि बीते 3 साल से शादी का झांसा देकर वह उसके साथ शोषण कर रहा था उसने कई बार विरोध भी किया लेकिन उसे जान से मारने की धमकी दी युवती ने यह भी बताया कि 1 वर्ष पूर्व युवक अपने साथ घर यह कह कर ले गया था कि वह उससे शादी कर लेगा बीते 21 अक्टूबर को शिवराजपुर थाने में थानाध्यक्ष की मौजूदगी में उसने युवती को अंगूठी पहनाई थी अब ना तो शिवराजपुर थाना अध्यक्ष भी उसकी मदद को तैयार नही है और सानू सिंह चौहान आए दिन उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दीया करता है युवती ने यह भी बताया इस कि इस सब के पीछे सानू का भाई वीरेंद्र प्रताप सिंह मां मुनिया देवी और बहन नीलम देवी का हाथ है मामले की जानकारी देते हुए बिठूर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा युवती द्वारा तहरीर दी गई है जांच करने के बाद युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: