Translate

Tuesday, November 19, 2019

हाथों में तिरंगा जुबां पर संतोष कुमार अमर रहे के नारों के साथ दी गई अंतिम विदाई

Add caption

आगरा।।नौजवान में है देश सेवा का जुनून तिरंगे में लिपटकर पहुंचा लाल गूंजे जय हिंद के नारे बाह की सड़कों से लेकर पूरा भदोरिया तक उमड़ा देशभक्ति का सैलाब वहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद की गूंज वहा सोमवार की शाम जैसे ही सेना की टुकड़ी सही संतोष कुमार सिंह की पार्थिव शरीर से लेकर वहाँ पहुंची पाकिस्तान की कायराना हरकत पर युवा पाकिस्तान मुर्दाबाद संतोष कुमार सिंह अमर रहे की  गूंज करते हुए सड़कों पर  दर्जनों बाइक पर सैकड़ों युवा फिजाओं में तिरंगा लहराते उनके पार्थिव शरीर के रखे हुए सेना की ट्रक के आगे पीछे कतार वृद्धि होकर संतोष सिंह अमर रहेगा जय गान करते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे शहीद संतोष कुमार सिंह अमर रहे के जय हिंद के नारों के साथ अपने लाल के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े  भदरौली फरैरा जरार बाह बिजौली डेरक़ अभयपुरा से लेकर सही संतोष कुमार सिंह के गांव तक सड़क से लेकर गलियों तक श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा हाथों में तिरंगा जुबां पर संतोष कुमार अमर रहे नारे लगे गलियों की छतों पर महिलाओं अपने लाडले की तरंगे लिपटे पार्थिव शरीर की झलक पाने के साथ हाथ जोड़कर अंतिम विदाई दे रही थी।

विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: