कानपुर । सेनानी कल्याण षरिषद ने मा.मुलायम सिहंयादव के जन्म दिवस २२नवम्बर को लोकतन्त्र सेनानी सम्मान दिवस के रूप मे मनाने का निश्चय किया।यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव चर्तुभुज त्रिपाठी ने आक्रास टाइम्स को फोन पर दी उन्होने बताया कि कार्यक्रम सेनानी कार्यालय ओ.सी.आर.विधायक निवास लखनऊ मे ११बजे होगा। कार्यकम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रविदास मेहरोत्रा करेगे। सभी साथियो से समय से उपस्तिथ हो कार्यक्रम कोसफल बनाने की अपील कीगई।बैठक के अन्त मे पूर्व मंत्री तथा 1977और 1989मे विधायक रहे लोकतन्त्र सेनानी श्री रामआसरे अग्निहोत्री तथा मैनपुरी संगठन मन्त्री आर्या के निधन पर दो मिनट मौन हो उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बैठक मे राष्ट्रीय महासचिव चतुर्भुज त्रिपाठी राममिलन मिश्रा.अब्दुलसत्तार अंसारी.प्रेम कुमार त्रिपाठी एन जायसवाल मुन्नूलाल दुबे.श्रीकृष्ण भारतीय आदि थे।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment