बिलारी ।। बिलारी क्षेत्र के सबसे बड़े आबादी के ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर के दुर्गा मंदिर सहसपुर में बड़ी धूमधाम से साईं बाबा का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद रहे साईं बाबा की आरती के साथ महिलाओं ने भजन कीर्तन कर माहौल को भक्ति में में बना दिया। सबसे पहले मंदिर के पुजारी डॉक्टर भूपेंद्र कुमार श्रोत्रीय ने विधि विधान से साईं बाबा का स्नान कराया। मंदिर परिसर की सजावट भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर भूपेंद्र कुमार श्रोत्रीय, संगीता श्रोत्रीय, महक श्रोत्रीय, राकेश कुमार गुप्ता, सीताराम पाल, अनिल कश्यप अशोक कश्यप, कपिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment