Translate

Tuesday, November 19, 2019

स्कूल प्रबंधक के डांटने पर छात्र की जान देने की कोशिश


बिलारी ।। कॉलेज में हुई छात्रों के बीच लड़ाई के बाद प्रबंधक ने एक छात्र को डांट दिया इससे नाराज छात्र ने घर पहुंच कर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। इसी बीच अचानक कुंडा टूट गया और छात्र गिरकर बेहोश हो गया। परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। इसके बाद निजी अस्पताल ले जाया गया बाद छात्र की हालत में सुधार हुआ है। छात्र के पिता ने प्रबंधक के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने दोनों पक्षों को बुलाकर प्रकरण की जानकारी ली। नगर के सीबीएसई बोर्ड के एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक ने बिलारी के मोहल्ला अंसार यान के रहने वाले 11वीं के छात्र को 14 नवंबर को छात्रों के बीच हुए झगड़े के दौरान डांट दिया था। छात्र को प्रबंधक की बात इतनी नागवार गुजरी कि वह अवसाद में चला गया और घर आकर किसी से कुछ नहीं बोला उसने घर में कमरा बंद कर लिया और फांसी के फंदे पर लटक कर जान देने का प्रयास किया। इसी बीच घर में कुंडा कमजोर होने के कारण टूट गया इस कारण छात्र फर्श पर गिर गया इस बीच परिजन एवं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजे को तोड़कर छात्र को बाहर निकाला। इस मामले में गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया प्रबंधक ने ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही। उधर छात्र को भी समझा बुझा कर सामान्य किया गया है।

मुरादाबाद, बिलारी से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: