Add caption |
कानपुर । विजयनगर फल मंडी में फल वालों का रोड तक अवैध कब्जा जिसके कारण विजय नगर चौराहे पर लगता है घंटों जाम लोहे कीबैरिकेडिंग के अंदर लगाना चाहिए फल की दुकान फल वाले लगी बैरिकेडिंग के 50 मीटर आगे तक लगाते हैं दुकान छठ पूजा वाले दिन एसपी साउथ रवीना त्यागी जी ने विजयनगर फल मंडी को सड़क से हटाकर पीछे किया था फिर भी नहीं मानने को तैयार है फल वाले फजलगंज थाने की मेहरबानी बनी हुई है फल वालों पर सूत्रों की माने तो विजय नगर तिराहे पर अनिल फल वाले की दुकान बैरिकेडिंग से 50 मीटर आगे हमेशा लगती है ₹5000 महीना देते हैं थाने में कल 5 तारीख को फजलगंज पुलिस ने सभी फल वालों को किया था पीछे जबकि अनिल फल वाले को पीछे करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई फजलगंज पुलिस
विकाश कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment