Add caption |
कानपुर । प्रेम प्रकाश,अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद कानपुर नगर के थाना काकादेव का औचक निरीक्षण कर थाना कार्यालय, सी०सी०टी०एन०एस० हवालात, भोजनालय आरक्षी बैरक व अभिलेखों के रख-रखाव का अवलोकन किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इससे पहले वे एस एच ओ पर काफी जोर से भडक गए कहा इसे भटियार खाना बनाना चाहते हो उनके गुस्सा के पीछे दीवारों और छतों पर कई जगह मकडी के जालों का लगा होने पर उनकी पैनी नजर पड गयी थी सूत्र बताते है उनकी इस तल्खी से सबन्धत सभी हडबडा गये उन्होने कहा सफाई जरूरी चीज है।
विकाश कुमार क्राइम संवादाता कानपुर
1 comment:
Hi sar
Post a Comment