Translate

Saturday, November 9, 2019

एडीजी प्रेम प्रकाश जी ने सी ओ कार्यालय का किया उदघाटन

एडीजी प्रेम प्रकाश जी ने सी ओ कार्यालय का किया उदघाटन  


Add caption

कानपुर । एडीजी प्रेम प्रकाश जी ने पत्रकारों से कहा इस इलाके मे हाईवे के किनारे क्षेत्राधिकारी कार्यालय के खुल जाने से क्राइम पर नियंत्रण किया जा सकेगा उधर अयोध्या के  मामले को प्रशासन गम्भीरता से ले रहा है लोगो मे आपसी सौहार्द बना रहे कोई वर्ग विशेष किसी के धर्म पर गलत कमेन्ट न करे इसी के तहत मीडिया खास कर शोसल मीडिया पर भी मानीटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार समाज मे गलत सन्देश न जासके बताते चले आज नगर के महाराजपुर के रूमा क्षेत्र मे कुल गांव चौकी पर क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय का हुआ  उद्घाटन जिसके मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन द्वारा उदघाटन किया गया मौके पर   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंन्त देव तिवारी  जनपद कानपुर नगर भी विशेष रूप से मौजूद थे दोनो ने आयोजित अन्य कार्यक्रम मे हिस्सा लिया साथ ही गिर्द की सलामी ली।                  

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: