Translate

Sunday, November 17, 2019

मोबाइल शाप का शटर तोड पाँच लाख का माल पचीस हजार नकद पार

Add caption
कानपुर।। नवाबगंज थाना क्षेत्र केअंतर्गत लाखों की हुई चोरी 183 नगर निगम विकास नगर स्थित वैष्णवी इंटरप्राइजेज मोबाइल शॉप को चोरो ने बनाया निशाना विनीता श्रीवास्तव की मोबाइल शॉप के शटर को जैक लगाकर तोड़ा लाखो रुपये का माल  पार कर दिया इतना ही नही चोरों ने शाप मे रक्खें कैश बाक्स मे रक्खें मोबाइल बिक्री के लगभग 25हजार रूपये पर भी हाथ साफ कर दिया शाप की मालिक विनीता जी ने गमजदा होकर बताया कि शाप खोलने कै लिए लोगो से कर्ज लिया था अब वह कैसै चुकता करेगे सबसे बडी समस्या है रात नौ बजे शाप बन्द कर घर चले गए थे सबेरे जब शाप पर पहुचे तो शटर टूटा पडा था पुलिस को सूचना दी पुलिस ने लिखित मे ले लिया है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: