Translate

Friday, November 22, 2019

मण्डल अध्यक्ष महेश वर्मा की ईमानदारी पर हुई तारीफ


कानपुर।। श्रीमती राधा पत्नी कमलेश यादव (फौजी) निवासी संजीव नगर ने अपनी चैन पाकर आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा तथा चौकी प्रभारी अहिरवा विजय शुक्ला की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया आज दोपहर एक बच्चा घर से चैन लेकर दुकान पहुंचा बेचने जिसकी कीमत लगभग 57000 है नाम पता पूछने पर अपना नाम अंश पटेल पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार कक्षा 4 का विद्यार्थी, निवासी संजीव नगर बताया महेश वर्मा अपनी शॉप पर बैठे थे तभी बच्चा चैन लेकर गया तो उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए बच्चे पूछा कि चैन कहा से लाये तो बच्चे ने बताया कि घर से चोरी की है वही महेश वर्मा ने अहिरवां चौकी प्रभारी को सूचना दी तो मौके पहुचे चौकी इंचार्ज भी बच्चे से पूछताछ करने लगे तफ्तीश करने पर पता चला की एक दूसरा बच्चा जितेंद्र यादव पुत्र अमर यादव (फौजी) वह भी कक्षा 4 का विद्यार्थी है घर में रखे बक्से से चैन उठाकर विचार किया था 4000 की बेच लेंगे दोनों ही बच्चों की माताएं इश घटना से बहुत दुखी हुई चैन के विषय में पूछताछ करने पर बताया नांदे मऊ शिव कुमार ज्वेलर्स थाना सौरिख के यहां से बनवाई थी तस्दीक करने पर वार्ता सही पाए जाने उपरांत श्रीमती राधा यादव को आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा व चौकी प्रभारी ने अपने हाथों से चैन सुपुर्द की। थानाध्यक्ष चकेरी रणजीत राय ने भी व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा की जमकर तारीफ की वाकई में किसी ज्वेलर्स ने ईमानदारी का परिचय दिया              
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: