Translate

Friday, November 15, 2019

व्यापार समिति ने किया पुलिस का स्वागत एसएसपी आगरा के साथ ही एसपी सिटी रहे मौजूद एसएससी ने व्यपारियो को दिया धन्यवाद

Add caption
आगरा।। ताजनगरी के थाना मंटोला क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों  मनकामेश्वर मार्किट में 29 अक्टूबर को शॉट सर्केट के कारण आग लगी थी । जिसमे इंस्पेक्टर मंटोला जितेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज सुनील ने अपनी जान की परवाह किये बगैर 2 लोगो को बचया था। इसी के साथ ही आग बुझाने में भी खास योगदान रहा। इसी बात का ध्यान रखते हुए वृहस्पतिवार को रामस्वरूप इंटर कालेज में लोहार गली व्यापार समिति के द्वारा इंस्पेक्टर मंटोला जितेंद्र कुमार, सुभाष बाजार चौकी  इंचार्ज सुनील तोमर व सिपाही दिनेश का स्वागत किया।  इस दौरान एसएसपी आगरा बबलू कुमार, एसपी सिटी आगरा , सिओ छत्ता उदयवीर सिंह, सिओ कोतवाली अब्दुल कादिर के साथ ही आये पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने सभी व्यपारियो को धन्येवाद दिया। एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि कल शुक्रवार है। सभी से उन्होंने शांति के साथ मे नमाज़ अदा करने के साथ ही अयोध्या मामले में पुलिस सहयोग करने की बात कही।  लुहार गली व्यापार समिति के अध्यक्ष राम कुमार अग्रवाल ने बताया कि बीते अग्नि कांड में मंटोला इंस्पेक्टर और उनके स्टाफ का खास योगदान रहा। पुलिस के द्वारा आग और जल्द काबू पा लिया गया। जिससे कि और ज्यादा नुकसान होने से बच गया। वही आगरा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन को धन्येवाद देते हुए शहर के लोगो से ऐसे ही पुलिस के साथ मिल कर काम करने की बात कही इस दौरान हर्ष गोयल, पार्षद वर्षा शर्मा, डॉ सिराज क़ुरैशी,  हाजी असलम क़ुरैशी, हीरालाल नागवानी, शरीफ काले, हाजी बिलाल के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: