Translate

Sunday, November 3, 2019

पाण्डूनगर पुलिस चौकी का अनन्त देव जी ने किया लोकार्पण


कानपुर।। काकादेव के अंतर्गत नवनिर्मित पांडु नगर चौकी का उदघाटन कानपुर नगर के एसएसपी अनन्त देव तिवारी के हाथों सम्पन्न हुआ हमारे क्राइम संवाददाता विकास कुमार ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव के इस सराहनी कदम की क्षेत्र वासियो ने भूरी भूरी प्रसंसा की लोगो ने कहा इससे बदमाशो पर धकेल डालने मे पुलिस को काफ सहूलियत होगी लोगो को थाने तक दौडना नही पडेगा मौके पर क्षेत्र के निवासी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: