Translate

Thursday, November 7, 2019

नगर वासियों में भाईचारा बना रहे यह संदेश दिया विजय विश्वपंत ने

Add caption
कानपुर । *"न हिन्दू बनूगा न मुसलमान बनूगा इंसान की औलाद हु इंसान बनूगा* " फिल्म धूल का फूल मे यह नसीहत भरा गीत सायद विश्व को एक संदेश दिया था जो आज ने अपने अन्दाज मे नगर वासियो कोई भी धर्म आपस मे बैर नही सिखाता, आपसी भाई चारे के साथ रहे। कही भी जमावड़ा न रहे क्योंकि जब चार लोग एक स्थान पर रहते है तो अन्य बाते होती है जिसमे किसी दूसरे की भावना को ठेस पहुच सकता है इस लिए भीड़ न लगाएं । अफवाओं पर ध्यान न दे अफवा फैलाने वालो पर नजर रखें , ऐसा कुछ भी न किया जाये, जिससे शहर का अमन चैन बिगड़े । नगर वासियों की जिम्मेदारी है वो शहर का अमन चैन बनाये रखें। जब किसी के भी  घर का कोई व्यक्ति किसी अपराध में फस जाता तो परिवार बिखर जाता है, इस लिए सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय का सभी लोग पालन करें, यदि निर्णय किसी के  पक्ष में हो या विपक्ष में आए तो किसी को खुसी तथा दुख प्रकट नही करना है । सफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया  पर नजर रखने के लिए 4 आईटी सेल बनाये गए है जो सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगा।कोई भी व्यक्ति  बढकाउ भाषण या मैसेज किसी भी ग्रुप पर पोस्ट न करें और न ही शेयर करें  कोई भी मैसेज आए तो उसकी सूचना पास के थाने  ,चौकी को दे ताकि उन पर कार्यवाही की जा सकें। उक्त बातें आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने आगामी आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में रजवी रोड स्थित अखबार हाल  में शान्ति समिति के आयोजित  बैठक जिसमें  उपस्थित हिन्दू मुस्लिम भाइयों को  बताया । जिलाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि आने वाले निर्णय पर जिस भी पक्ष के प्रति निर्णय आये न तो उसे खुसी मनानी है और न ही किसी को अपना गम जाहिर करना होगा आप सभी लोग समझदार है न्यायालय का निर्णय माने । तारीखे आएंगी और तारीखे जायेंगी हिन्दू मुस्लिम आपसी भाई चारे के साथ रहे। किसी भी बाहरी लोगों को बहती गंगा में हाथ न धोने दे ।शहर आपका है  अमन चैन बनाये रखने की जिम्मेदारी समस्त शहर वासियों की है। इस अवसर पर एसएसपी श्री अनन्त देव ने बताया कि शहर का  अमन चैन बनाये रखने के लिए शहर के 204 संवेदनशील ,अति संवेदनशील स्थानों का चयन किया गया है जिसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर 95 प्रतिशत मुस्लिम तथा 5 प्रतिशत हिन्दू रहते है वहा के 95 प्रतिशत मुस्लिमो को हिन्दुओ की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई और इसी प्रकार जहां 95 प्रतिशत  हिन्दू तथा 5 प्रतिशत मुस्लिम रहते है उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है । सभी लोगो को आपसी सद्भावना के साथ रहते हुए हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय दे। जिस दिन निर्णय आएगा उस दिन  सभी सम्भ्रांत  अपने अपने क्षेत्रों में पुलिस के साथ ड्यूटी दे इसके लिए एस010 ,सिविल डिफेंस तथा उन क्षेत्रों  सभी सम्भ्रांत लोग  पुलिस के साथ शहर के अमन चैन बनाये रखने में अपना सहयोग करें। शहर की शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 8 नवम्बर को शाम 5 बजे से 7 बजे तक ट्रायल होगा तथा आर0पी0एफ0 ,पी 0ए0सी0 तथा पुलिस के अधिकारी क्षेत्रों में भृमण करेंगे।किसी भी स्थिति में शहर का अमन चैन बिड़गने नही दिया जायेगी  । शहर में निगरानी रखने के लिए परेड के क्रिस्टल पार्किंग से एयर स्टेग आईआईटी कानपुर द्वारा निर्मित हाई डिफनेशन कैमरे से लगभग 2 मीटर ऊपर की दूरी से एयर सर्विलांस बड़े क्षेत्र में निगरानी रखेगा जो विस्फोटक, धुंआ,आग लगने की स्थिति ,आदि की एक्ज़ेक्ट कोलेशन की मनेटरिंग करेगा जिससे कानून व्यवस्था बनाये रखने में आसानी मिलेगी इसका पहली बार प्रयोग  किया जा रहा है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: