परचून व्यवसायी शराब पीकर नाले पर पेशाब करने के दौरान गिरे नाले मे
पिनाहट, आगरा।। कस्बा मे शुक्रवार सुबह सुबह हलचल मच गयी।जिसने सुना दंग सा रहा गया।क्यों कि सूचना थी कि नाले मे कोई युवक मरा पडा है।बस हत्याओं की आशंका लगने लगी।और सुबह सुबह ठण्ड होने के बाबजूद बडी भीड मोके पर इकट्ठी हो गयी। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे राहगीरों को आगरा पिनाहट मार्ग पर देशी शराब के ठेके के पास बडे नाले मे एक युवक का शव तैरता दिखाई दिया। यह देख चारो तरफ कस्बा मे भगदड मो गयी।लोग तरह तरह की आशंकाऐ लगाने लगे तो भारी भीड मोके पर पहुच गयी।वही सूचना मिलते थे थानाध्यक्ष पिनाहट अंजित कुमार पुलिस बल के साथ मोके पर पहुचे और नाले मे तैर रहै युवक के शव को बाहर निकलवाया।बाहर निकलते ही इसकी पहचान कस्बा के परचून ब्यवसायी अमल गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता के रूप मे हुई।साथ ही पेट की चैन खुली होने से यह भी अंदेशा लग गया कि गुरुवार रात अमल गुप्ता ने शराब पी और नाले पर खडे होकर पेशा कर रहै होगे इसी दौरान नशे मे होने के कारण शरीर बहक गया और सीधे नाले मे जाकर गिरे रात भर नाले मे पडा रहने के कारण मौत हो गयी।वही पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही थानाध्यक्ष पिनाहट अंजित कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।
विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment