Translate

Saturday, November 16, 2019

आवारा जनवरो का झुण्ड बरबाद कर रहा खडी फसले किसान हालाकान

Add caption
कानपुर । सी एम की घोषणाओं के बावजूद पशुधन के मालिक उनकी देख रेख नही करते बल्कि उन्हे अपने मतलब कै हिसाब आवारा छोड देते है ऐसा लगभग हर जगह होता है पर यहाँ औरय्या के कन्चौसी क्षेत्र के किसानों समेत आम जनता के लिए आवारा पशु खासे मुसीबत बने हुए हैं। एक ओर जहां किसानों की सजी धजी फसलों को इन पशुओं का झुंड पलभर में चट कर देता है तो वहीं सड़कों में इनकी धमाचौकड़ी से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके जवाबदेह लोगों की गम्भीरता नहीं दिख रही है।कस्बे  की सड़कों व किसानों की खेतों पर छुट्टा जानवरों का राज कायम हो चुका है। आम जनता को आवारा  मवेशियों का झुंड जीना मुहाल कर दिया है। किसान रात दिन अपनी फसलों की रखवाली करने के बाद भी बचा नहीं पा रहे हैं। जरा चूक होने पर मवेशियों का झुंड पल भर में फसलों को अपना निवाला बना लेते हैं। यदि किसान इन पर अंकुश लगाते हैं तो उनके जान पर भी बन आती है। कई पशु अक्रामक रूख अख्तियार कर हमला करने से भी बाज नहीं आते हैं। वहीं नगर की गलियों, चौराहों, सब्जी बाजार में अब तक इन जानवरों के हमले में दर्जनों लोग घायल भी हो चुके हैं। इसके बावजूद इन पर अंकुश लगाने की सारी कोशिशें नाकाम रहीं है । 

 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: