Translate

Wednesday, November 13, 2019

पति ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में दी तहरीर

Add caption

आगरा।। थाना मलपुरा क्षेत्र के मुल्ला की प्याऊ मैं मंगलवार की शाम को अपनी भतीजी की शादी करके अपनी ससुराल पहुंची महिला को पति ने पीटकर घर से बाहर निकाल दिया विरोध करने पर महिला के भाइयों के साथ भी मारपीट कर दी पीड़िता ने पति के किसी महिला के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना इरादतनगर के गांव बृथला निवासी रेशमा की शादी थाना मलपुरा के मुल्ला की प्याऊ निवासी भोला के साथ हुई थी। रेशमा के तीन लड़के और एक लड़की है। रेशमा आठ दिन पहले अपनी भतीजी की शादी मैं गई थी। मंगलवार की शाम चार बजे के करीब अपने भाई ब्रजवीर के साथ अपनी ससुराल आई थी। आरोप है।कि ससुराल में पति भोला ने रेशमा और उसके भाई के साथ मारपीट करने के बाद घर भार निकाल दिया रेशमा ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी जिसके बाद उसके चार भाई थाना मलपुरा पहुंच गए रेशमा ने अपने पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध होने की बात कही जिसके कारण वह रोजाना शराब पीकर आता है।और मारपीट करता है। उसी महिला के कारण पति ने उसे घर से बहार निकाल दिया है।मामले में थानाध्यक्ष मलपुरा महेश कुमार यादव ने बताया है।कि पीड़िता ने तहरीर दी है।पुलिस मामले की गभीरता से जांच कर रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: