Add caption |
कानपुर । पनकी मे डेंगू का भीषण प्रकोप| पनकी,कटरा एवं उसके आसपास के अनेक क्षेत्रों में जारी है इसको देखते हुए आज पनकी मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर जितेंद्र जी महाराज आरोग्यधाम ग्वालटोली डॉ हेमंत मोहन के पास पहुंचे अपने साथ अनेकों मरीजों एवं सेवा करने वाले भक्तों को डेंगू की उन्होंने अमेरिकी दवा दिलवाने के माध्यम से अनुरोध किया कि टीम पूरे कानपुर शहर में इन बीमारियों के लिए कैंप लगा रही है कि और हमारे क्षेत्र में भी क्यों नहीं लगा रही है इस अवसर पर निशुल्क शिविर लगाने का ऐलान किया शहर के मंदिर में 100 से अधिक छात्रों के स्वास्थ्य लाभ के लिए भी रोकथाम की दवाई ले गए उसके साथ ही साथ अगले हफ्ते में क्षेत्र में जहां डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने की घोषणा की जैसा की सर्वविदित है कि पिछले 15 दिनों से शहर के विभिन्न भागों में दवाएं बाटी जा रही है इसके साथ ही साथ ग्वालटोली थाने के सामने सुबह से लेकर रात तक गरीबों को निशुल्क दवाएं डेंगू चिकनगुनिया की दी जा रही है ऐसे मरीज आ रहे हैं जिनका बी.पी. बहुत कम है|बहुत अधिक प्लेटलेट्स बढ़ने पर या अधिक दवाई खाने पर उनको बहुत उल्टी आ रही हैं उनका बीपी लो हो जा रहा है|साथ ही जिनमें टाइफाइड मलेरिया के साथ-साथ चिकनगुनिया भी एक साथ बढते जा रहे है|
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment