Translate

Wednesday, November 20, 2019

किसानो को भविष्य संवारना है तो कैमिकल युक्त खाद जोडना होगी : आर एन गुप्ता


कानपुर।। रासानिक खाद बन्द कर जैविक खाद अपनाए तभी किसानों का उत्पादन बड़ेगा किसानों को गेहूं, धान, के अलावा सब्जी, डेरी उत्पादन अपनाना पड़ेगा तभी किसानों की आय दोगुनी होगी प्राकृतिक संसाधन के दोहन से जल जंगल जीवन नस्ट हो रहा है जिसमे वनस्पतियां 12 प्रतिशत जीव 30प्रतिशत नश्ट हो रहा है आम आदमी प्राकृतिक संसाधन गलत तरीके से प्रयोग कर रहा है जिससे वनस्पतियां विलुप्त हो रही है और हम लोग पर्यावरण में किसी प्रकार का योगदान नहीं कर पा रहे है यह बात चन्द्र शेखर आजाद कृषि विश्व विद्यालय कानपुर के पूर्व वैज्ञानिक आर यन गुप्ता के कही उन्होंने कहा हमें जमीन पर वन क्षेत्र को बढ़ाना है जल के संरक्षण को बढ़ाना होगा और जैविक खेती पर जोर देना होगा जिससे जल और जंगल जीवन बच सकेगे उन्होंने कहा एक पेड़ 1 दिन में 400 लीटर पानी वातावरण से अवशोषित कर जमीन को पहुंचाता है यदि हमारे जमीन से वन क्षेत्र बढ़ेगा तो हमें जल का संकट नहीं रहेगा उन्होंने बताया जमीन में मृदा परीक्षण से यह चीज सामने आ रही है कि जमीन में नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश  सल्फर की कमी पाई जा रही है जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो रही है ब्लॉक स्तर में कुरसौली को मॉडल गांव के रूप में चयनित किया गया है जिसमें मिट्टी में 16 तत्वों की जांच फ़्री होगी इस मौके पर वैज्ञानिक डॉ उदय नारायण पांडे उद्यान विभाग चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय रमाकांत वर्मा विषय वस्तु विशेषज्ञ बेला सिंह, जहीर खान ,धर्मेंद्र सिंह, उमेश धर द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: