Translate

Saturday, November 16, 2019

राफेल मामले में कांग्रेस के बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

Add caption
आगरा।भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को देशभर में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।राहुल गांधी की राफेल पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में शनिवार को एक विशाल धरना प्रदर्शन आगरा तहसील पर आगरा महानगर के अध्यक्ष विजय शिवहरे एवं जिला अध्यक्ष श्याम भदोरिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें आगरा के लोकप्रिय सांसद एस पी सिंह बघेल व फतेहपुर सीकरी के सांसद  राजकुमार चाहर,उत्तरी विधान सभा के विधायक पुरूषोत्तम खण्डेलवाल ,युवा मोर्चा आगरा के प्रभारी श्री नितेश शिवहरे, आगरा महानगर व जिले के वरिष्ट नेता व नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष,कार्यकर्तागण व मातृ शक्ति मौजूद थे।दरअसल, कार्यकर्ताओं का कहना था कि राफेल डील मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके बयान पर माफी मांगनी चाहिए।इसी वजह से शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता इसी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के माफी नहीं मांगने से खासे नाराज थे।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में जाने पर राहुल गांधी ने अदालत में बिना शर्त माफी की अर्जी दे दी थी। इस मामले में पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए राहुल गांधी की माफी की अर्जी स्वीकार कर ली थी।साथ ही भविष्य में ऐसी बयानबाजी से बचने की नसीहत भी दी थी। राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चौकीदार चोर है का नारा दिया था।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: