Translate

Saturday, November 16, 2019

मच्छरदानी ओडोमास भेट करने जा रहे सपाइयों को पुलिस दबोचा

Add caption
कानपुर।। जनपद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मेट्रो ट्रेन का दुबारा उद्घाटन करने आ रहे थे तभी समाजवादी पार्टी के विधायक माननीय अमिताभ बाजपेई जी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ डेंगू व प्रदुषण से बचने के लिए ओडो मास मच्छरदानी मुँह पर लगाने वाला मास मुख्यमंञी जी को भेट करने पहुंचे थे तभी रास्ते से उन्हें गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेजा गया ! जिसमें मुख्य रूप से चन्द्रेश सिंह,नीरज सिंह,अम्बर ञिवेदी,मोनू गुप्ता,नईम सिद्दीकी,बिल्लू बाल्मिकी, आदि ! 

 भारत भूषण राजनीतिक संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: