Translate

Wednesday, November 13, 2019

शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते खनन माफिया

शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते खनन माफिया


Add caption

मोहम्मदी,खीरी।। शासन प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन माफियाओं के द्वारा मिट्टी का अवैध खनन बेख़ौफ़ हो कर किया जा रहा है गोमती के तटीय इलाकों में रात दिन बेखौफ होकर मिट्टी का खनन हो रहा है ईट भट्टा पर दिन ढलते ही जेसीबी उपजाऊ भूमि का सीना चीरने लगती है,जो देर रात तक चलती रहती है सत्ता के संरक्षण में पाल अभय कचनार व गरबापुर बेटी अफगान दिलावरपुर नगर सहित मंगरेना गोकन फरेंदा आदि में भक्तों के लिए मानकों को ताक पर रखकर एवं बिना जिला कार्यालय में राशि जमा किए ही बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है जिससे सरकार को भारी  राजस्व हानी हो रही है पुलिस एवं प्रशासन सत्ता के दबाव में जान कर भी अंजान बने हुए हैं और खनन माफिया उसका लाभ उठाते हुए बेखौफा होकर सारी सारी रात उपजाऊ भूमि का सीना चीर कर तालाब के रूप में परिवर्तित कर रहे हैं।

शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवादाता लखीमपुर खीरी

No comments: