आगरा।। एसएन मेडिकल कॉलेज में डिजिटल पुस्तकालय के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। इससे छात्र किसी भी राजकीय मेडिकल कॉलेज की पुस्तकों का भी ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे।पुस्तकालय में 650 छात्रों के पढ़ने की सुविधा होगी। अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के शिक्षकों के लिए भी अलग से विंग बनाया गया है। इन तीनों के लिए दूसरी व तीसरी और चौथी मंजिल पर सुविधा की जाएगी।150 से अधिक कंप्यूटर भी लगाए जाएंगे।इमारतों का ध्वस्तीकरण शुरू हो जाएगा।नई इमारत पुरानी ब्लड बैंक इमारत, टिटनेस वार्ड और दिव्यांग कार्यशाला की पुरानी इमारतों को तोड़कर बनाई जाएगी। इसकी भी अनुमति मिल गई है। इसके लिए 14 लाख का बजट स्वीकृत हो गया है। नई इमारत भूतल समेत चार मंजिला होगी। भूतल पर पार्किंग की व्यवस्था होगी।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment