कानपुर । विभिन्न पकवानों एवं फलो का नैवेद्य दिखा संसार को ऊर्जावान रखने भुवन भास्कर की आज शास्त्रो कै मताबिक आज भगवान सूर्य की विशेष पूजा का दिन था सो बिठूर समेत कानपुर के गंगा बैराज पनकी नहर पर विषेश मेला सा लगा हुआ था हमारे जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार ने बताया कि लोगो ने पहले गंगा की शीतल धारा मे स्नान किया फिर अपने साथ लाई पूजा सामग्री से पहले भगवान सूर्य का पूजन कि फिर उन्हे अर्धय दे कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की इस मौके पर छठपूजा समिति के ओमप्रकाश पाण्डेय,एडवोकेट संजय सिह, रिया शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे वही सुरक्षा की दृष्टी से बिठू एवं नवाबगंज पुलिस का अच्छा योगदान रहा
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment