Add caption |
आगरा।। जनपद के तहसील एत्मादपुर के थाना बरहन क्षेत्र के गाँव नगला हरदासी में पति पत्नी द्वारा करब में रखे लगभग 41550 हजार रुपये कूटकर पतंग की तरह उड़े गए जानकारी के अनुसार मामला बरहन थाने के गांव नगला हरदासी का है। गाँव नगला हरदासी निवासी राजकुमार उर्फ काला ने बताया कि उसके पास पशुओं को रखने की जगह नहीं है। इसलिए उसने अपने ताऊ रमेश चंद्र के खाली पड़े प्लाट में रहकर पशुओं पालन पोषण करता है। गुरुवार को राजकुमार उर्फ काला अपनी भैंस 41550 रुपये की हाट में बेचकर आया था। उसने अपनी पत्नी अनीता के साथ चोरों के डर से गुरुवार शाम को 41550 रुपये करब में छिपा कर रख दिए जब शुक्रवार दोपहर को राजकुमार आलू में पानी लगाने खेत पर चला गया। उसके पीछे गांव में करब कूटने वाला आ गया। और उसकी पत्नी ने ध्यान नहीं दिया कि शाम को उन्होंने करब में रुपये रख दिये थे। जब करब की कुटाई होने लगी तो 500- 500 और 2000 हजार के नोट पतंगो की तरह उड़ने लगे। जब ग्रामीणों ने रुपयों के टुकड़े हवा में उड़ते देखे तो उन्होंने ट्रैक्टर बंद करवाया तब तक सभी रुपये टुकड़ों में तब्दील हो गए। रूपयों की सूचना ग्रामीणों को हुई तो हुजूम लग गया
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment