Translate

Monday, November 18, 2019

जम्मू में पेट्रोललिंग के दौरान आगरा जिला के बाह का एक लाल और हुआ शहीद


आगरा। जम्मू के अखनूर के प्लांवाला सेक्टर में रविवार को लाइन ऑफ कंट्रोल के पास हुए आईईडी धमाके में आगरा के लाल संतोष कुमार शहीद हो गया तो अन्य जवान भी बुरी तरह से घायल हो गए है। शहीद संतोष तहसील बाह के पूरा भदोरिया गांव का रहने वाला था। बताया जाता है।कि एलओसी के पास पैट्रोलिंग के दौरान सेना का वाहन आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गया। धमाका जहाँ हुआ वहाँ से नियंत्रण रेखा बेहद करीब है। धमाके में शहीद हुए सैनिक के पार्थिव शरीर को प्लांवाला के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में रखा गया है। वहीं दो घायल जवानों को उपचार के लिए अखनूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें उधमपुर के सेना के कमान अस्पताल में एयरलिफ्ट कर दिया गया। इस घटना के बाद से शहीद के परिवार के कोहराम मचा हुआ है तो पूरा गांव भी शोक में डूबा हुआ है।जम्मू-कश्मीर में सीमा पर निगरानी करते हुए शहीद हुए संतोष कुमार (39) सेना में हवलदार थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के पलांवाला सेक्टर में थी। वह सन् 1997 में सेना में भर्ती हुए थे। गांव पुरा भदौरिया में मौजूद भाई लालजी सिंह ने बताया कि संतोष की शहादत की खबर उनको देर शाम मिली। उनके अनुसार सेना का वाहन रविवार सुबह सीमा की पोस्ट पर जा रहा था। कच्ची सड़क पर आईईडी विस्फोट में वाहन में सवार संतोष शहीद हो गए। गांव में संतोष की शहादत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचने लगे। भाई लालजी सिंह ने बताया कि सोमवार शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर आने की उम्मीद है। शहीद संतोष सिंह का परिवार आगरा शहर रहता है। परिवार में पत्नी विमला देवी, दो बेटियां दीक्षा (17), प्रिया (14) और पुत्र अभय प्रताप (12) हैं।

विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता, आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: