![]() |
Add caption |
कानपुर । नगर पंचायत द्वारा गहरे घाटो पर बैरीकडिग कराई गयी थी अलावा पुलिस प्रशासन भी घाटो पर पूरी सतर्कता दिखा रहा था बावजूद गंगा पार जिला उन्नाव से अपने परिवार संग आए दो यूवक लक्ष्मण घाट पर नहाने लगे उन्हे घाट के गहरे होने का अनुमान था नही सो कुछ ही पल मे वे गहर पानी मे पहुच गये और गंगा की धारा मे डूबने लगे लोगो और डूबने वाले के परिवार द्वारा च्चिलाए जाना सुन गोताखोर रामचन्द्र, शंकर, रामशंकर,दिनेश,पंकज,जीतेन्दर,अजय और रामआसरे ने गंगा की तेज धारा मे अपनी जान जोखिम मे डाल जिला उन्नाव के उत्तमपुर अंकित घबराहट मे अपने साथी का नाम न बता सका को डूबने से बचा लिया सूचना दिये जाने पर पूलिस पहुची।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment