Add caption |
कानपुर।। बिठूर के रमेल नगर में इफको कानपुर नगर के क्षेत्रीय अधिकारी मोहन लाल शर्मा ने सहकारी समिति रमेंल नगर में किसानों को नैनो फर्टिलाइजर व इफको खाद व सूक्ष्म पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी किसानों को मिट्टी परीक्षण से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया उन्होंने किसानों को डी ए पी यूरिया के दामों को भी बताया उन्होंने किसानों से अधिक दामों पर बेचने वाले या ब्लैक करने पर सूचना देने की भी बात कही उन्होंने बताया इफको फर्टिलाइजर अब नैनो फर्टिलाइजर भी बाजार में उतार चुकी है जिससे किसानों को कम पैसे से अधिक उत्पादन से किसानों की आय दो गुनी होगी इस अवसर पर रमेल प्रधान राहुल मिश्रा रामचन्द्र चौहान सोसायटी के सचिव समेत रनेल नगर के सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment