Translate

Friday, November 22, 2019

होमगार्डे अलावा नियमो का पालन न करने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही हो


कानपुर ।  गोल चौराहे पर ट्रैफिक होमगार्ड ने टेंपो चालक पर डंडा फेंक कर मारा जो टेंपो चालक के आंख के पास लगा टेंपो चालक की आंख फूटते बची वसूली के चक्कर में टेंपो चालक इधर उधर से गाड़ियां भगाते हैं सरकार के लाख प्रयास के बावजूद टेंपो चालकों की अराजकता नहीं थम रही है सवारियों के चक्कर में टेंपो चालक नियम और कायदे यातायात के भूल जाते हैं टेंपो चालकों पर मारपीट के बजाय चालान करना चाहिए साथ ही अवैध वसूली करने वाले होमगार्डों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए         

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: