Translate

Friday, November 22, 2019

6 माह से स्कूल मे नही बटा दूध,मिड डे मील मे बडी लापरवाही


पिनाहट,आगरा।। शासनादेश के अनुसार प्रत्येक सरकारी विद्यालय मे मानक के अनुरूप ही मिडडेमील बनना चाहिये चाहिये यहां तो कुछ  और ही चल रहा है।यहां मिडडेमील के मानक का कोई मतलब नही है। हम बात कर रहै ब्लाक पिनाहट के गांव नगला दलेल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की यहां विद्यालय मे शिक्षक तो आते है छात्र भी आते है।लेकिन बाकी सब मन मर्जी से चलता है।तभी स्कूल मे करीब 6 माह से मिड डे मील मे स्कूली बच्चो को दूध मिल ही नही।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बताया कि पिछले करीब 6 महीने से इस विद्या लय मे उनको एक भी दिन दूध नही दिया गया।इस बात को कई बार उन्होने अध्यापको हे कहा तो डांट कर भगा दिया गया।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: