Add caption |
कानपुर । बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवों की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान मे बिठूर तीर्थ के ब्रह्मा वर्त घाट महिला घाट सीता घाट सहित गंगा में पड़ा टनो की तादाद में कूड़ा कचरा मूर्ति पॉलिथीन आदि को मां गंगा से बाहर निकाला गया तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई वही सदस्यों का कहना है कि हम सब वर्षों से मां गंगा में जलीय जीवो की सुरक्षा व गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाते चले आ रहे हैं मां गंगा की निस्वार्थ सेवा कर रहा हूँ फिर भी सरकार ने हम लोगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जबकि मां गंगा के नाम पर सरकार करोड़ों खर्च कर रही है वही गंगा में जलीय जीवो की सुरक्षा व सदस्यों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है जिसके कारण अराजक तत्वों के हौसले बुलंद है जब की सुरक्षा की दृष्टि से माननीय मुख्यमंत्री से लेकर उच्च अधिकारियों तक तीर्थ पर सीसीटीवी कैमरा रीवर पुलिस चौकी व जलीय जीवो की व स्वयं की सुरक्षा की मांग कई बार कर चुके हैं लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई सदस्यों ने बिठूर थाना अध्यक्ष से मुलाकात की उन्होंने पूरी समस्याएं सुनी और जलीय जीवो व सदस्यों को सुरक्षा व हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा गोलू सिंह अखिलेश सक्सेना रामविलास अनिल निषाद लाल जी अवस्थी शशांक शुक्ला सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे थे।
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment