Translate

Wednesday, November 20, 2019

आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी कर धोखाधड़ी करते हुए विभिन्न खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जाली दस्तावेज बनाने हेतु प्रयुक्त लैपटॉप, प्रिंटर,कीबोर्ड, माउस, बायोमीट्रिक मशीन आदि सहित भारी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद

लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना मितौली पुलिस द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी कर खातों से रुपये निकालने की घटना का सफल अनावरण करते हुए गिरोह के 02 शातिर अभियुक्त तोहीद पुत्र वसीर नि० तकिया थाना तिकुनिया जनपद-खीरी और सलीम पुत्र कमाल नि० तकिया थाना तिकुनिया जनपद- खीरी को ग्राम बबौना मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर जाली दस्तावेज बनाने हेतु प्रयुक्त लैपटॉप, प्रिंटर,कीबोर्ड, माउस, बायोमीट्रिक मशीन आदि सहित भारी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से उनके आधार नंबर लेकर व अंगूठा लगवाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराया गया तथा उनका इस्तेमाल कर उनके बैंक खातों से रुपये निकाल लिया गया था। जिसके संबंध में थाना भीरा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: