अल्ट्रासाउंड कराने आयी युवती ने चैम्बर में छेड़खानी का लगाया था आरोप
उक्त चिकित्सक के क्लीनिक पर पत्रकारों से भी कवरेज के दौरान की गयी थी अभद्रता
फिरोजाबाद।। नगर के थाना दक्षिण के क्षेत्र नई बस्ती सेंट्रल चौराहे के समीप एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराने गयी युवती के साथ चिकित्सक द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद कई घंटे के हंगामे के चलते पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर चिकित्सक के खिलाफ आरोप की जांच शुरू कर दी घटना के बारे में जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती इंदुप्रभा सिंह ने बताया कि थाना दक्षिण के क्षेत्र चंदवार गेट निवासी 20 वर्षीय युवती विनीता पुत्री किशनपाल (दोनों काल्पनिक नाम) अपनी बहन के साथ चिकित्सक की सलाह पर रेडियोलाॅजिस्ट डा. एम ए अंसारी के यहां अल्ट्रासाउंड कराने गयी थी। चिकित्सक ने केवल रीना को ही अल्ट्रासाउंड चैम्बर में बुलाया और उनका अल्ट्रासाउंड करना शुरू कर दिया आरोप है चिकित्सक ने उसके साथ बेहद शर्मनाक हरकत की, जिसे उसने बाहर आकर अपनी बहन को बताया। बहन के शोर मचाने पर वहां लोग एकत्रित हो गये और पुलिस को सूचना दे दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी और युवती की तहरीर पर चिकित्सक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया और मामले की विवेचना शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस चिकित्सक से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में आईएमए के चिकित्सक भी थाना कोतवाली दक्षिण पहुंच गये और चिकित्सक की पैरवी में मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन युवती के अड़ने और रो रोकर अपना हाल सुनाने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही अमल में लायी गयी। बता दें कि उक्त चिकित्सक के क्लीनिक पर कवरेज के दौरान कुछेक पत्रकारों से भी अभद्रता की गयी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment