Translate

Thursday, November 7, 2019

पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल अपनी क्षमता का किया प्रदर्शन

Add caption
कानपुर ।  सीओ सीसामऊ सीसामऊ इंस्पेक्टर व आर ए एफ  के जवानों व थाना सीसामऊ  के फोर्स के साथ फ्लैग मार्च आरंभ किया गया जो थाना सीसामऊ से गुलाम अली का हाता, टेनरी तिराहा, जीवन लाल का हाता, आनंद बाग चौराहा, गांधी चौक, प्रेम नगर चौराहा, वन खंडेश्वर मंदिर होते हुए निरंजन निवास, गोपाल टॉकीज, पी रोड होते  हुए लेनिन पार्क चौराहे से भदौरिया चौराहा व द्वारकापुरी बाजार से जीटी रोड  व जरीब चौकी चौराहा से होते हुए हाता नूर मोहम्मद, शराब मिल का हाता, भैंसा गोदाम होते हुए गेट नंबर 3 चौकी सफीगंज होते हुए टेनरी कंपाउंड से कालपी रोड से थाना सीसामऊ पर समाप्त हुआ हमारे कानपुर जिला सवाददात विकास कुमार ने बता कि फ्लैग मार्च किया गया इसके चलते लोगो मे एक अलग किस्म का दबाव नजर आया।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम हिंदी समाचार पत्र

No comments: