आगरा।। थाना खंदौली पुलिस को सफलता मिली हैं।खंदौली के अंतर्गत कटेनर को लूट कर चालक की हत्या करदेने बाली घटना के 25 हजार इनामी शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।उससे एक देसी तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस व लुटे गए मॉल की बिल्टी और इको कार बरामद की गई हैं। क्षेत्राधिकार एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने थाना खंदौली मे प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।जनपद आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र मे विगत 23 अक्टूबर 2019 को महेंद्र कैरियर कम्पनी के कंटेनर संख्या RJ 02 GB 3714 को लूटकर चालक की हत्या कर दी गई थी। जिसमें 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।उक्त अभियोग मे फरार चल रहे शातिर अभियुक्त 25 हजार के इनामी बदमाश सत्यभान पुत्र जयपाल निवासी विस्सी थाना सहपऊ थाना खंदौली की पुलिस ने आगरा जलेसर मार्ग पर स्थित नादऊ के पुल से गिरफ्तार किया हैं।जिसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा, माल की विल्टी, घटना मे प्रयुक्त इको कार के साथ 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।खंदौली थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह,अरविंद सिंह,नीरज कुमार आदि गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment