Translate

Sunday, November 10, 2019

मेला के मद्देनजर थाना प्रभारी ने नौका संचालन किया प्रतिबन्धित

मेला के मद्देनजर थाना प्रभारी ने नौका संचालन किया प्रतिबन्धित

Add caption

कानपुर । बिठूर कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों को लेकर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह लाव लश्कर के साथ पहुंचे ब्रह्मावर्त घाट सुरक्षा की दृष्टि से गंगा में नाव को किया प्रतिबंधित वहीं बिना परमिशन चल रहे स्ट्रीमर को गंगा में जलीय जीवो की सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित किया गया तीर्थ पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आने-जाने के रास्तो व घाटों पर किसी भी प्रकार  का आतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गई गंगा में जल गहरा होने के कारण किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी  


 मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिन्दि समाचार पत्र

No comments: