Translate

Tuesday, November 19, 2019

सभी देवताओं का निवास हमारे हृदय में

Add caption

बिलारी ।। राधा स्वामी सतगुरु परम संत परम दयालु जी का 133 वां जन्मोत्सव मानवता मंदिर बिलारी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर को विशेष प्रकार से सजाया गया दिल्ली से आए संत छोटेलाल महाराज के सत्संग से सभी झूमने पर मजबूर हो गए। उन्होंने बताया कि ब्रह्मा विष्णु शिव हमारे अंतर में विराजमान हैं लेकिन हमें गुरु ही बता कर ज्ञान करा सकते हैं कि हम उन्हें कैसे पहचाने कैसे देखें। उन्होंने कहा कि सभी देवताओं का निवास हमारे हृदय में है लेकिन मानव मन अज्ञानी है अंधकारमय है। इसीलिए ज्ञान नहीं है अंधकार से प्रकाश की ओर केवल गुरु ही ले जा सकते हैं अध्यक्षता करते हुए मानवता मंदिर की आचार्य शशी शर्मा ने बताया कि यदि अपने घरों में शांति और प्रेम का वातावरण रखना है तो हमें इस ईर्ष्या द्वेष निंदा चुगली आदि से खुद को बचाना होगा उदाहरण के तौर पर बताया कि अच्छे और पवित्र विचार हमें अनंत करण में तभी आ सकते हैं जब हमारी संगत ठीक होगी तभी ज्ञान मिलता रहेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन मंजू देवी शरद सिन्हा दिनेश शर्मा महेश शर्मा उमाशंकर शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

मुरादाबाद,बिलारी से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: