Translate

Friday, November 22, 2019

चारों मुकदमों में फतेहपुर सीकरी के पूर्व सांसद बाबूलाल ने किया आत्मसमर्पण


आगरा।। विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए उमाकांत जिंदल महोदय के कोर्ट में पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल ने चार आपराधिक मामलों में आत्मसमर्पण किया। वह तीन घंटे न्यायिक हिरासत में रहे। पूर्व सांसद को विशेष न्यायाधीश ने 25-25 हजार रुपये की दो जमानत इसी राशि के मुचलके पर सशर्त रिहाई दी।फतेहपुर सीकरी के पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल के खिलाफ वर्ष 2015 में सदर थाने में धारा 144 के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर बिना अनुमति के जुलूस निकालकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का आरोप था। इसके अलावा वर्ष 2011, 2012 एवं 2014 में भी एक-एक मुकदमे दर्ज किए गए। यह मुकदमे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के थे।चारों मुकदमों में पूर्व सांसद के कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।अपने अधिवक्ता के माध्यम से चारों मामलों में जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इस दौरान वह तीन घंटे तक न्यायिक हिरासत में रहे।पूर्व सांसद दोपहर 12:30 बजे दीवानी स्थिति विशेष न्यायाधीश महोदय की अदालत में हाजिर हुये।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: