Add caption |
लखीमपुर खीरी।। नगर पालिका परिषद् मोहम्मदी की ओर से मेला श्री रामलीला के मंच पर 15 अक्टूबर को हुए अभिव्यक्ति कार्यक्रम में भाग लेने वाले उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के 100 से अधिक बच्चों को पालिका अध्यक्ष श्री संदीप मेहरोत्रा द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ज्ञात हो कि वर्षों से मोहम्मदी के मेला श्री रामलीला में भरत मिलाप के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होते आये हैं जिसमें बाहरी कलाकार अपनी प्रतिभाओं का मंचन करते थे परन्तु इस वर्ष नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप मेहरोत्रा द्वारा मोहम्मदी की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए मेला मंच पर एक दिन के अभिव्यक्ति कार्यक्रम की परिकल्पना की गयी जिसमें मोहम्मदी के नन्हे बच्चों को अपनी कला का प्रदर्शन करना था, इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी नगर के प्रतिष्ठित स्कूल उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी को दी गयी15 अक्टूबर को हुए इस अभिव्यक्ति कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया तथा भारत की आजादी का स्वर्णिम इतिहास, सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, जल संचय, ओल्ड ऐज होम, नारी सम्मान आदि विषयों पर नाटक तथा लघु नृत्य के माध्यम से लोगों में जागरूकता का सन्देश दिया।बच्चों की अभिनय कला ने सभी का मन मोह लिया था, कार्यक्रम में स्नेहा, वैभव, विशाल, मुस्कान, अखंड, हर्षित, दिलजीत, अब्दुल समद अब्दुल समद, कृतिका ,अनमोल, प्रभजोत, आन्या, हंसिका, अवंतिका, काजल, पलक, अंशिता, इशिता, शिवम्, हसीब, उत्कर्ष, ऐष्वर्या, अभिनय एवं हर्ष सहित 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप मेहरोत्रा, श्री प्रवीण मेहरोत्रा तथा समाजसेवी श्री शिवम् राठौर ने आज प्रातः प्रार्थना बेला में स्कूल आकर सभी बच्चों, उनके प्रभारी शिक्षकों और स्कूल प्रशासन को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे बड़े मंचों से छोटे बच्चों की बड़ी प्रतिभाएं निखर कर बाहर आती हैं उनको जीवन की एक नयी राह दिखाती हैं, श्री मेहरोत्रा ने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वह बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़ावा दें इसी से उनका सर्वांगीण विकास होगा इसी के साथ उन्होंने विद्यालय से शिक्षा को संस्कार युक्त करने तथा बच्चों से खान पान संतुलित रखने का भी अनुरोध किया अभिव्यक्ति कार्यक्रम के सफल सञ्चालन में पी०एस० मिश्रा, रियासत अली, नवीन मिश्रा, गौरव तोमर, वी० पी० सिंह, मोहसिन अली, फरहा नाज़, नंदिनी पांडेय, सूफ़िया खान सहित सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता तथा चेयरमैन श्री अनिल कुमार गुप्ता ने नगर पालिका मोहम्मदी तथा चेयरमैन श्री संदीप मेहरोत्रा का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया तथा उनसे इसी तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की अपील की
दिनेश सिंह सोवँशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment