Translate

Friday, November 8, 2019

मानवाधिकार रखा ताख पर थानेदार ने पटे से पीटा यूवक को

Add caption
 
 कानपुर ।थाने में थर्ड डिग्री का वीडियो हुआ वायरल सचेंडी एसओ ने मानवाधिकारों को रखा ताक पर युवक को खंभा पकड़ा कर पटे से बेरहमी से पीटा चीखता रहा युवक पटे चलाते रहे  एसओ शेषनारायण पाण्डे सचेंडी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष ने पार की हद हमेसा विवादों में घिरे रहते है एसओ0 शेषनारायण पांडेट्रिपल मर्डर में लापरवाही बरतने पर महाराज पुर थाने से हुये थे लाइन हाजिर। सूत्र बताते है कि श्री पाण्डेय अधिकारियों के करीबी होने के कारण जल्द मिल गया थाना और कोई भी आरोप में नही होती शेषनारायण पांडे पर कार्यवाही।

विकास कुमार क्राइम सवांददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: