बिलारी,मुरादाबाद।। नगर में समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया इस मौके पर केक काटकर फलों का वितरण किया गया। सपा विधायक ने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि नेता जी का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार की खोखली योजनाओं की निंदा भी की। इसके पश्चात हाईवे पर सपा विधायक ने राहगीरों को फल वितरित किए। इस अवसर पर जिला सचिव देवेश शर्मा, सभासद चेतन चौधरी मोहम्मद रेहान पाशा वाजिद अंसारी सफीक अहमद अंसारी मुन्नी इदरीसी सौरव यादव डॉक्टर अनीश अहमद रजनीश कुमार नफीस अहमद मोहम्मद हस्सान फैजी आदि उपस्थित रहे।
बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment