Translate

Tuesday, November 12, 2019

बाल अधिकार जागरूकता यात्रा 13 नवंबर को निकाली जाएगी

Add caption
कानपुर । बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी बच्चों की समस्याओं के निदान एवं बाल अधिकारों के के लिए जन जागरूकता  फैलाने  के उद्देश्य कानपुर से पुखरायां तक एक जागरूकता यात्रा का आयोजन बाल दिवस की पूर्व संध्या पर 13 नवंबर को आयोजित करेगी जो कि सुबह 9:00 बजे शुरू चाइल्डलाइन 1098 कानपुर के कार्यालय से शुरू होगी तथा शाम 6:00 बजे किदवई नगर कानपुर  आकर समाप्त होगी यह यात्रा कानपुर से शुरू होकर  भौती बड़ी मंडी पीएसआईटी रनिया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज माती माया एवं कानपुर देहात जिलाधिकारी परिसर मैं  संदेश देते हुए पुखराया की पटेल चौक स्थित  सपना आईटी सेंटर कैंपस में  एक संगोष्ठी करते हुए अकबरपुर के विभिन्न मार्गों पर जाएगी और लगभग 120 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे और एक लाख ज्यादा लोगों को 1 जिनमें में जागरूक किया जाएगा यह जानकारी अभियान यात्रा के संयोजक सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने दी है             

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानुपर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: