Translate

Saturday, November 23, 2019

मच्छर मार दवा का छिडकाव कराने का माग पत्र दिया महापौर को


कानपुर । कानपुर शहर जो किसी समय मेनचेस्टर के रूप मे पूरा विश्व मानता था वही शहर आज गन्दगी के  नाम पर नाम कमा रहा है गन्दगी का यह आलम है डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी अपना दंश नगर वासियो के शरीर मे इंजेक्ट कर लोगो की जान ले रहे है। उधर अपने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी सफाई पर बराबर जोर दे रहे है और यह जोर 2014 से बराबर जारी है मजे की बात यह है कि शहर के नागरिकी शूविधा के मद्दे नजर  जनता ने भाजपा के सत्ता को मान देते हुए महापौर के शिहासन पर भाजपा ही की शर्मीला पाण्डेय को महज जीत का ताज इस लिये पहनाया था कि उनकी सत्ता मे नागरिकों की तकलीफ रफा होगी पर लगता है उनका प्रशासन पर कोई कमाण्ड ही नही रहा है हमारे जिला संवाददाता विकास कुमार का कहना है हालत यह है की वही शहर आज गन्दगी का पर्याय बन चला है श्रीमती पाण्डेय  इस टिप्पणी पर शायद नाराज भी हो जाए पर सत्य को झुटलाया नही जा सकता एकता विकास सेवा समिति के चन्दी गुप्ता,रामनाराण गुप्ता,जुगल किशोर गुप्ता,सतीश वर्मा,आनन्द,गौरी शंकर,शम्भशंकर,विजय गुप्ता आदि ने महापौर श्रीमती पाण्डेय को एक माग पत्र सौपा माग की है कि पत्र मे दिए बिन्दुओ पर ध्यानाकर्षित करे और लोगो की समस्या निवारण  कराएं।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: